रजौली बनी चैंपियन.. खिताबी मुकाबले में चिरमिरी को हराया..फुटबॉल की नगरी चरचा में हुआ ब्लैक डायमंड फुटबॉल टूर्नामेंट..
रजौली बनी चैंपियन.. खिताबी मुकाबले में चिरमिरी को हराया..फुटबॉल की नगरी चरचा में हुआ ब्लैक डायमंड फुटबॉल टूर्नामेंट..
अमरजीत सिंह
कोरिया जिले के चरचा स्थित श्रमवीर स्टेडियम में ब्लैक डायमंड फुटबॉल टूर्नामेंट के फायनल मुकाबले में गुरुवार को रजौली की टीम ने चिरमिरी को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया। 5 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिनों तक चले इस ब्लैक डायमंड फुटबॉल टूर्नामेंट में कोरिया जिला समेत,अन्य जिले मिलाकर कुल 32 फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। विजेता, उपविजेता और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान एसईसीएल के सीजीएम एस नागाचारी ने कहा कि चरचा में फुटबॉल का उत्साह लोगो मे देखते ही बनता है। महाजन स्टेडियम के सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द ही किया जाएगा।
भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि आज चरचा फुटबाल की नगरी बन चुका है और इस तरह के आयोजन से छिपी प्रतिभा सामने आती है।
फुटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. एके विराजी ने कहा कि कोरिया में अब फुटबॉल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है।
इस दौरान खान प्रबंधक बी. श्रीनिवास, जिला खेल अधिकारी राजेंद्र सिंह, नगर पालिका सीएमओ राकेश शर्मा, अध्यक्ष अजीत लकड़ा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश सिंह, भानूू ,युवा नेता भूपेंद्र यादव, पार्षद रामाधार कांग्रेस नेता अनिल सिंह उपस्थित रहे।