जलाऊ लकड़ी लेने जंगल गए ग्रामीण की हाथी के हमले से मौत…
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र कुल्हाडीघाट के बफर जोन एरिया आमामोरा, ओंड, कुकराल, नगराल, हथौडाडीह के ग्रामो में पिछले दो माह से जंगली हाथियों का दल जमकर उत्पात मचाया है और इसी परिक्षेत्र से लगे धवलपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंडरीपानी के जंगल में बीते रात हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है जिसकी जानकारी आज रविवार सुबह वन विभाग को ग्रामीणों द्वारा देने पर वन अमला मौके पर पहुचकर शव को पोस्टमार्डम के लिए भिजवाया गया और मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रूपये की मुआवजा राशि प्रदान की गई है,
गरियाबंद वनमंडलाधिकारी मंयक अग्रवाल ने बताया कि वन मंडल गरियाबंद अंतर्गत धवलपुर रेंज के पडरीपानी गांव के निवासी वीरसिहं पिता झडीराम उम्र 55 वर्ष शनिवार शाम को जलाऊ लकडी लेनें जंगल गया था लेकिन आज रविवार सुबह जंगल में वीरसिंह की शव बरामद हुई है ग्रामीणों के अनुसार पडरीपानी गांव से लगे कम्पाटमेंट नंबर 775 जो कि पहाडी सीमावर्ती क्षेत्र पिछले कुछ दिनों से हाथियों का दल पडरीपानी के समीप मुरमुरा जंगल में देखा गया है ग्रामीण वीरसिह की मौत हाथियों के हमले से हुआ है हाथियों द्वारा वीरसिंह को पटकर और पैरों से रौंदकर मारा गया है ऐसे ग्रामीणों व वन अमला से जानकारी मिली है
वन विभाग द्वारा तत्काल मृतक वीर सिंह के परिजनो को 25 हजार रूपये मुआजवा राशि प्रदान की गई है डीएफओ श्री अग्रवाल ने बताया कि हाथियों द्वारा जन हानि होने पर शासन द्वारा 6 लाख रूपये की राशि प्रदान की जाऐगी साथ ही विभाग द्वारा आसपास ग्रामो में मुनादी करवाकर लोगो को जंगल अकेले नही जाने की अपील किया जा रहा है