PAGE-११ की खबर पर एक्शन.. कलेक्टर ने कहा मुर्गी, अण्डा एवं बतख खाने से करें परहेज…बर्ड फ्लू फैलने की हुई पुष्टि…आस-पास के एरिया में स्वास्थ्य विभाग की टीम का सर्वे आरम्भ… अभी तक किसी के संक्रमित होने की खबर नही… 7000 मुर्गी एवं ढाई हजार अंडे नष्ट किए गए…
Page-११ की खबर पर एक्शन.. कलेक्टर ने कहा मुर्गी, अण्डा एवं बतख खाने से करें परहेज…बर्ड फ्लू फैलने की हुई पुष्टि…आस-पास के एरिया में स्वास्थ्य विभाग की टीम का सर्वे आरम्भ… अभी तक किसी के संक्रमित होने की खबर नही… 7000 मुर्गी एवं ढाई हजार अंडे नष्ट किए गए…
अनूप बड़ेरिया
आज page-11 के कोरिया जिले की सरकारी हेचरी में बर्ड फ्लू फैलने की खबर से संबंधित समाचार लगाने के बाद जिला कलेक्टर डोमन सिंह ने लोगों से मुर्गी, अंडा एवंं बतख खानेेे से फिलहाल परहेज करने की अपील की है इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा को हेचरी के आस-पास की कालोनियों में रहवासियों के सर्वे कर स्वास्थ्य परीक्षण करनेेेे के निर्देश दिए हैं। हालांकिअभी तक हेचरी के बाहर संक्रमण होने की कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई है।