♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

PAGE-११ की खबर पर एक्शन.. कलेक्टर ने कहा मुर्गी, अण्डा एवं बतख खाने से करें परहेज…बर्ड फ्लू फैलने की हुई पुष्टि…आस-पास के एरिया में स्वास्थ्य विभाग की टीम का सर्वे आरम्भ… अभी तक किसी के संक्रमित होने की खबर नही… 7000 मुर्गी एवं ढाई हजार अंडे नष्ट किए गए…

Page-११ की खबर पर एक्शन.. कलेक्टर ने कहा मुर्गी, अण्डा एवं बतख खाने से करें परहेज…बर्ड फ्लू फैलने की हुई पुष्टि…आस-पास के एरिया में स्वास्थ्य विभाग की टीम का सर्वे आरम्भ… अभी तक किसी के संक्रमित होने की खबर नही… 7000 मुर्गी एवं ढाई हजार अंडे नष्ट किए गए…

अनूप बड़ेरिया
आज page-11 के कोरिया जिले की सरकारी हेचरी में बर्ड फ्लू फैलने की खबर से संबंधित समाचार लगाने के बाद जिला कलेक्टर डोमन सिंह ने लोगों से मुर्गी, अंडा एवंं बतख खानेेे से फिलहाल परहेज करने की अपील की है इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा को हेचरी के आस-पास की कालोनियों में रहवासियों के सर्वे कर स्वास्थ्य परीक्षण करनेेेे के निर्देश दिए हैं। हालांकिअभी तक हेचरी के बाहर संक्रमण होने की कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

 

जिला मुख्यालय स्थित शासकीय हेचरी बैकुण्ठपुर में एवीयन एन्फ्लुएन्जा अर्थात बर्ड फ्लू से मुर्गियों के मृत्यु होने की पुष्टि भोपाल के लैब में होने के पश्चात शासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार शासकीय हेचरी बैकुण्ठपुर में रखे गये सभी 3 हजार मुर्गियों, 4 हजार चूजों एवं 2 हजार 500 अण्डे सहित 40 क्विंटल दाने आदि को नष्ट किया जा रहा है।

हेचरी के आसपास निजी लोगों की मुर्गियां भी की गई नष्ट:-
बैकुण्ठपुर के हेचरी के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले मुर्गी पालकों की लगभग 700 मुर्गियों को भी विधिवत नष्ट किया जा रहा है। इनके मालिकों को शासन के प्रावधानानुसार मुआवजा राशि भी प्रदान की जा रही है। 
स्वास्थ्य विभाग का  सर्वे चालू:-
कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ विभाग के सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा खुद अपनी टीम के साथ हेचरी से लगे क्षेत्र का डोर-टू-डोर सर्वे कर व्यक्तियों में संक्रमण की निगरानी कर रहे है। इसी अनुक्रम में आज बैकुण्ठपुर के 300 घरों का डोर-टू-डोर सर्वे करने पर कोई लक्षण नहीं पाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि जिस किसी को भी सर्दी, खासी के साथ तेज बुखार के लक्षण दिखाई दें, तत्काल चिकित्सा लाभ लें।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को बैकुण्ठपुर हेचरी के बाहर 10 किलोमीटर की परिधि तक निगरानी रखने तथा चिकित्सा टीम भेजने हेतु निर्देशित किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close