बड़ा हादसा टला.. डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के समीप खम्बे में हुआ शार्ट सर्किट… जलता तार गिरा नीचे..समय से पहुंचे बिजलीकर्मी…
अमरजीत सिंह
बैकुंठपुर-जिला अस्पताल व सिटी कोतवाली बैकुंठपुर के बीच गौरवपथ पर शॉर्ट सर्किट होने की वजह से एक बड़ा हादसा होंने से बचा गया शुक्रवार की शाम 5 बजे जिला चिकित्सालय व सिटी कोतवाली बैकुंठपुर के बीच बने गौरव पथ बने डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे में उलझे तारों के बीच शार्ट सर्किट होने की वजह से तार में आग लगने के कारण जलत हुआ तार गल कर चलित रोड पर गिर पड़ा ।यह तो अच्छा हुआ कि, जलता हुआ तार आने जाने वाले किसी के ऊपर नहीं गिरा, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। तार में हो रहे शॉर्ट सर्किट और सड़क पर गिरे तार पर लगी आग को देख सिटी कोतवाली पुलिस ने तुरंत विद्युत विभाग को घटना के विषय में सूचित किया। फौरन विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच लाइट बन्द कर जल रहे तार को बुझाया ओर चलित मार्ग को सुरक्षित किया ।