इन्डियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी की यात्रा में शामिल हो कर कोरिया के एल्डरमैन राजीव गुप्ता ने बढ़ाया छग का गौरव…देश भर से चुने 30 युवाओं को मिला मौका..साबरमती में समाप्त हुई यात्रा..
इन्डियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी की यात्रा में शामिल हो कर कोरिया के एल्डरमैन राजीव गुप्ता ने बढ़ाया छग का गौरव…देश भर से चुने 30 युवाओं को मिला मौका..साबरमती में समाप्त हुई यात्रा..
अनूप बड़ेरिया
लोकतांत्रिक प्रक्रियाओ और राजनीति को सीखने इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी के द्वारा चलाये गये कार्यक्रम डेमोक्रेसी एक्सप्रेस में छत्तीसगढ़ से नगरपालिका बैकुण्ठपुर के एल्डरमैन राजीव गुप्ता भी शामिल हुए।
संसद भवन से शुरू होकर यह यात्रा लख़नऊ, तिलोनिया, उदयपुर, होते हुए अहमदाबाद में समाप्त हुई, इस दौरान देश भर से चुने हुए 30 युवाओ को शामिल किया गया।
यात्रा के दौरान इन सदस्यों को उत्तरप्रदेश की राज्यपाल, गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनैतिक सलाहकार विनोद वर्मा, आम आदमी पार्टी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा, राजस्थान की बीजेपी नेता पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, दिल्ली की शिक्षाविद् आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी, योजना आयोग के पूर्व सलाहकार बुनकर रॉय, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय पासवान, अहमदाबाद की मेयर बीजल पटेल चेयरमैन अमूल भट्ट, एआईसीसी के सचिव एवं युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अलावरु, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पहली महिला अध्यक्ष ऋचा सिंह, गूँज फाउंडेशन के अंशुल गुप्ता, सहित अनेक नेताओ एवं मीडिया जगत के लोगो, समाज सेवको से मिलने उनकी यात्रा को जानने सुनने और चर्चा करने का अवसर दिया गया। 10 दिनों तक चली यह यात्रा गांधी आश्रम साबरमती में समाप्त हुई।