नगरपालिका की स्ट्रीट लाइट को लगी ठंड…कई जगह जलना बन्द..अनुराग दुबे ने स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता को घटिया बताते हुए की जांच की मांग.. ईमानदार सीएमओ से ठेकेदार का पेमेंट रोकने की मांग…
नगरपालिका की स्ट्रीट लाइट को लगी ठंड…कई जगह जलना बन्द..अनुराग दुबे ने स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता को घटिया बताते हुए की जांच की मांग.. ईमानदार सीएमओ से ठेकेदार का पेमेंट रोकने की मांग…
कोरिया जिले के बैकुंठपुर के गौ सेवक अनुराग दुबे ने नगरपालिका की बेहद कड़क व ईमानदार सीएमओ ज्योत्स्ना टोप्पो को बताया है कि नपा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में लगी हुई स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता बहुत ही खराब है। उन्होंने सीएमओ से अनुरोध किया है पहले इसकी गुणवत्ता की जांच कर की जाय क्योंकि स्ट्रीट लाइट में लगी हुई हर सामग्री मापदंड के हिसाब से नहीं है।
स्ट्रीट लाइट में लगे हुए खंभे की क्वालिटी एकदम घटिया है, वायर की क्वालिटी भी एकदम घटिया है और जो वायर डालने के लिए गड्ढा 1 से 2 फीट खोदना चाहिए था, उसे थोड़ी ही मिट्टी हटाकर करके डाल दिया गया है। अधिकतर खंभों के बल्ब फ्यूज हो चुके हैं स्ट्रीट लाइट बंद हुए खंभों का कोई मेंटेनेंस नहीं होता है। कई वार्डो में अधिकांश स्ट्रीट लाइट बन्द रहती हैं।
अनुराग दुबे ने सीएमओ से आग्रह किया है कि पहले आप इसकी सत्यता जाँच कर ले उसके बाद अध्यक्ष के चहेते बिजली सप्लाई ठेकेदारों का पेमेंट करें अन्यथा इसमे जो भी भ्रष्टाचार हुआ है उसके लिए उग्र आंदोलन होगा जिसकी समस्त जवाबदारी नगर पालिका प्रशासन एवं शासन की होगी।