ऐन पंचायती चुनाव के पहले भाजपा को झटका…दर्जन भर भाजपाइयों ने विधायक गुलाब कमरो के समक्ष किया कांग्रेस प्रवेश..
ऐन पंचायती चुनाव के पहले भाजपा को झटका…दर्जन भर भाजपाइयों ने विधायक गुलाब कमरो के समक्ष किया कांग्रेस प्रवेश..
कोरिया जिले के भरतपुर- सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरों के द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे विकास के कार्यों से प्रभावित होकर एवं आगामी पंचायत चुनाव को मद्देनजर रखते हुए ग्राम पंचायत चैनपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज उमाशंकर पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश किया। इस अवसर पर विधायक एवं सरगुजा आदिवासी विकास क्षेत्र प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को माल्यार्पण कर कांग्रेस प्रवेश कराया। ग्राम पंचायत चैनपुर के उमाशंकर पटेल सहित प्रेमलाल वर्मा, अशोक विश्वकर्मा, रमाशंकर पटेल, संजीव पांडेय, संतोष गुप्ता, प्रदीप कुमार अमरपुरी, पंकज चौहान और ओमप्रकाश आदि लोगों ने कांग्रेश प्रवेश किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चंद्रकांत चावड़ा, मनेंद्रगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के उपाध्यक्ष अज्जू कुमार, रवि सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।