♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मिनी गोवा की तर्ज पर लुभा रहा है कोरिया का झुमका बोट… नए साल में सैलानियों की बना पहली पसंद.. कैफेटेरिया के साथ झुमका की लहरों में वोटिंग का आनन्द.. मछली का एक्वेरियम भी बना आकर्षण का केंद्र… सेल्फी प्वाइंट भी..

मिनी गोवा की तर्ज पर लुभा रहा है कोरिया का झुमका बोट… नए साल में सैलानियों की बना पहली पसंद.. कैफेटेरिया के साथ झुमका की लहरों में वोटिंग का आनन्द.. मछली का एक्वेरियम भी बना आकर्षण का केंद्र… सेल्फी प्वाइंट भी..


अनूप बड़ेरिया
 
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के का बांध तट पर बना झुमका बोट क्लब इस वर्ष सैलानियों को काफी लुभा रहा है नव वर्ष 2020 में यह सैलानियों की पहली पसंद बनने जा रहा है। अल्प समय मे ही कोरिया जिला ही नहीं अपितु सरगुजा संभाग में यह बोट क्लब काफी प्रसिद्ध हो गया है।
झुमका बोट क्लब के संचालकों ने बताया कि हमारी मैकेनाइज्ड स्पीड  वोट में प्रति व्यक्ति ₹100 शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं पैडल बोट 4 सीटर के लिए ₹50 और पैडल बोट 2 सीटर के लिए भी ₹50 प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। मैकेनाइज्ड स्पीड बोर्ड को पूरा बुक कराने पर ₹12 सौ का शुल्क तय किया गया है । पैडल बोट में 30 मिनट तक वोटिंग का समय निर्धारण किया गया है। वहीं मैकेनाइज्ड स्पीड बोट से सैलानियों को झुमका के बीचो-बीच बने मछली सेज और ऑक्सीजोन की यात्रा कराई जाती है।
झुमका बोट क्लब में यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं बकायदा वॉकी टॉकी लेकर नगर सैनिक के स्पेशलिस्ट पूरे समय मौजूद रहते हैं इतना ही नहीं वोटिंग करने आए पर्यटकों के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य किया गया है। नशेड़ी, मिर्गी पीड़ित आदि को वोटिंग में नॉट एलाऊ किया गया है।
थर्टी फर्स्ट एवं नववर्ष को देखते हुए संस्कार संचालकों ने झुमका वोट को काफी आकर्षक ढंग से सजाया भी है। यहां के कैफेटेरिया में मिलने वाले सभी प्रकार के खाद्य सामग्रियों से पर्यटन का आनंद दोगुना हो जाता है।
इतना ही नहीं संचालकों ने विभिन्न स्थानों पर सेल्फी जोन बनाया हुआ  हैं तथा सुंदर व आकर्षक हट में बैठकर दूर से ही गोवा की तरह समुद्री तटों की ठंडी-ठंडी लहरों का आनंद खाद्य पदार्थों के साथ लिया जा सकता है । वोट क्लब में बना हुआ मछली एक्वेरियम भी लोगों को काफी लुभा रहा है। यही वजह है कि प्रतिदिन इस बोट क्लब में बड़ी संख्या में लोग घूमने और इसमें आनंद उठाने आ रहे हैं। 1 जनवरी को नववर्ष में यहां पर भारी भीड़ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close