तीसरी बार नगरपालिका अध्यक्ष बनीं कांग्रेस की प्रभा पटेल..जो एक रिकॉर्ड है..कांग्रेस की कद्दावर नेताओं में शुमार हैं प्रभा..
तीसरी बार नगरपालिका अध्यक्ष बनीं कांग्रेस की प्रभा पटेल..जो एक रिकॉर्ड है..कांग्रेस की कद्दावर नेताओं में शुमार हैं प्रभा..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले की मनेंद्रगढ़ नगरपालिका में लगातार दूसरी बार कांग्रेस का कब्जा हुआ है। इस बार कांग्रेस की प्रभा पटेल नपा अध्यक्ष बनी हैं। जिले के कद्दावर नेताओं में सुमार श्रीमती प्रभा पटेल तीसरी बार मनेंद्रगढ़ नगरपालिका की अध्यक्ष निर्वाचित हुईं हैं। जो संभवत पूरे छत्तीसगढ़ में अपने आप में एक रिकॉर्ड है । इसके पहले वह अप्रत्यक्ष प्रणाली से ही 1995 में अध्यक्ष चुनी गई थी। इसके बाद 2005 में श्रीमती पटेल डायरेक्ट जनता द्वारा भारी मतों से निर्वाचित हुईं थीं। इस बीच वह पार्षद के पद पर भी रह चुकी हैं। जमीनी स्तर से राजनीति करने वाली श्रीमती पटेल अत्यंत विनम्र और व्यवहार कुशल हैं और यही वजह है कि वह एक कुशल नेत्री हैं। शायद यही वजह है कि वर्तमान में नगरपालिका मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस के नवनिर्वाचित 12 पार्षद होने के बावजूद श्रीमती प्रभा पटेल को 19 मत मिले।
सभी को साथ लेकर चलने की राजनीति करने वालीं प्रभा वर्तमान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य भीं हैं व जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष भी रह चुकीं हैं। पिछले चुनाव में तो वह विधायक की टिकट की भी दावेदार थीं।
स्व.डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव को अपना प्रेरणा स्रोत मानने वाली श्रीमती प्रभा पटेल विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की भी काफी करीबी हैं।