ग्रामसभाओं में भाग लेना सुनिश्चित बनाएं गांववासी: सरवीण चौधरी
अर्की। शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी ने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में समय-समय पर होने वाली ग्रामसभा बैठकों में भाग लें ताकि विभिन्न कल्याणकारी योजनाआें के लिए पात्र व्यक्तियों का चयन हो सके और लोगों की ग्राम स्तर पर सुलझने वाली समस्याओं का निपटारा हो सके। सरवीण चौधरी अर्की विधानसभा क्षेत्र के भूमती में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता कर रही थी।
सरवीण चौधरी ने कहा कि बीपीएल सूची सहित अन्य योजनाओं का चयन ग्राम सभाओं में होता है। लोगों को चाहिए कि वे ग्रामसभा बैठकों में अपना पक्ष रखें। शहरी विकास मंत्री ने खंड विकास अधिकारी कुनिहार को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत भूमती में बीपीएल सूची का पुनः निरीक्षण करें। उन्हाेंने कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत को नियमों के विपरीत बीपीएल मुक्त घोषित नहीं किया जा सकता। ऐसा होने की स्थिति में संबंधित उपमंडलाधिकारी के समक्ष अपील दायर की जा सकती है।
सरवीण चौधरी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न क्षेत्रों में भूमि इन्तकाल तथा भूमि पर कब्जे इत्यादि के मामलों में निर्धारित समय अवधि में जांच पूरी करें ताकि इन मामलों को शीघ्र सुलझाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत भूमती के प्लास्टा गांव के संपर्क मार्ग का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। उन्होंने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरली को शीघ्र पेयजल योजना से जोड़ा जाए ताकि लोगों को पेयजल की सुचारू आपूर्ति हो सके।
शहरी विकास मंत्री ने उपमंडलाधिकारी अर्की को निर्देश दिए कि बहावा गांव में सम्पर्क मार्ग रोके जाने के संबंध में विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिए कि उपमंडलाधिकारी अर्की 08 जनवरी, 2020 को बहावा जाकर संबंधित पक्षों से बात कर जांच करे।