ऑटो चालक पहने खाकी वर्दी..नपा काम्प्लेक्स के सामने और भवानी तिगड्डा ही ऑटो के लिए..कहीं भी न खड़ा करें ऑटो…नम्बरिंग सिस्टम होगा लागू..चालकों का पुलिस करेगी सत्यापन..एडिशनल एसपी ने ली ऑटो चालकों की बैठक..
ऑटो चालक पहने खाकी वर्दी..नपा काम्प्लेक्स के सामने और भवानी तिगड्डा ही ऑटो के लिए..कहीं भी न खड़ा करें ऑटो…नम्बरिंग सिस्टम होगा लागू..चालकों का पुलिस करेगी सत्यापन..एडिशनल एसपी ने ली ऑटो चालकों की बैठक..
अनूप बड़ेरिया
पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला ने रविवार को आस्था भवन बस स्टैंड बैकुंठपुर में जिला मुख्यालय में संचालित ऑटो चालकों की बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि सभी ऑटो चालकों को अनिवार्य रूप से वर्दी धारण कर वाहन चालन करना है, साथ ही सभी ऑटो चालकों का चरित्र सत्यापन पुलिस द्वारा कराया जाएगा एवं ऑटो में नंबरिंग सिस्टम लागू किया जाएगा सभी ऑटो के रिकॉर्ड यातायात पुलिस के पास उपलब्ध होंगे जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल वाहन चालक की पहचान की जा सके,शहर में अव्यवस्थित रूप से संचालित ऑटो चालकों को व्यवस्था में सुधार हेतु सहयोग करने हेतु कहा गया जिसके तहत ऑटो चालकों हेतु नगर पालिका कार्यालय के सामने एवं पुराना बस स्टैंड में सवारी बैठाने व उतारने का स्थान नियत किया गया, वाहन चालकों से अपील की गई कि वे अपने वाहन में चालक का नाम मोबाइल नंबर एवं वाहन का रजिस्ट्रेशन क्रमांक आगे व पीछे निर्धारित किए गए स्थान पर अनिवार्य रूप से लिखवा लेवें अन्यथा कमी पाए जाने पर एक माह के पश्चात उचित कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी कर्ण कुमार उईके ने वाहन चालकों से सवारियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए कहते हुए बताया कि आप सभी वाहन चालक जिले में अच्छे आचरण का एक मिसाल पेश करें सवारियों के साथ बदसलूकी की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी| यातायात प्रभारी सुरजन राम राजवाड़े ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि आप क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर एवं नशे की हालत में वाहन चालक ना करें नहीं तो वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
बैठक के दौरान यातायात सैनिक महेश मिश्रा ने बताया कि 14 जनवरी को लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन जिला परिवहन कार्यालय में किया गया है जिसमें जिनका भी लाइसेंस नहीं बना है वे सभी आवश्यक दस्तावेज सहित उपस्थित होकर लाइसेंस बनवा सकते हैं। उक्त बैठक के दौरान प्रधान आरक्षक किशुन राम भगत, आरक्षक राकेश मिश्रा, नोहर सिंह, सैनिक राजेश साहू सहित काफी संख्या में ऑटो चालक उपस्थित रहे।