तातापानी महोत्सव का शुभारम्भ आज…13 से 15 जनवरी तक चलेगा आयोजन..गर्म पानी का कुंड विशेष आकर्षण का केंद्र..
तातापानी महोत्सव का शुभारम्भ आज…13 से 15 जनवरी तक चलेगा आयोजन..गर्म पानी का कुंड विशेष आकर्षण का केंद्र..
बलरामपुर में तातापानी महोत्सव 2020 संक्रांति परब के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ आज 13 जनवरी 2020 को होगा। तातापानी मेला समिति द्वारा 13 से 15 जनवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। तीन दिवसीय महोत्सव में मेला समिति द्वारा प्रतिदिन दोपहर 2.00 बजे से रात 10.00 बजे तक विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया है। तातापानी धार्मिक रूप से मान्यता प्राप्त स्थल है, यहां स्थित गर्म कुण्ड में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचकर स्नान करते हैं। मेला समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए उनके स्नान हेतु स्थान निर्धारित कर व्यवस्था की गई है। मेले में बड़ी संख्या में दुकानें, झूले एवं अन्य मनोरंजन के साधन उपलब्ध हैं। महोत्सव में आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने तथा मेला भ्रमण के लिए पहुंचते हैं। समिति ने जानकारी दी है इस हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं तथा वाहनों की पार्किंग, कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के लिए मेला समिति के सदस्य हमेंशा मौजूद रहेंगे।