सुबह- सबेरे पहुंचे विधायक से ग्रामीणों ने बिजली पानी की लगाई गुहार.. गुलाब कमरों ने अधिकारियों को बुला लगाई फटकार.. शीघ्र मिलेगी बिजली व पानी..
सुबह- सबेरे पहुंचे विधायक से ग्रामीणों ने बिजली पानी की लगाई गुहार.. गुलाब कमरों ने अधिकारियों को बुला लगाई फटकार.. शीघ्र मिलेगी बिजली व पानी
अनूप बड़ेरिया
शहर सरकार के चुनाव के बाद अब भरतपुर सोनहत विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री गुलाब कमरों ने एक बार फिर ग्रामीण अंचल का दौरा आरंभ कर दिया है। इसी कड़ी में वह आज सुबह सवेरे ग्राम पंचायत चनवारीडाँड़ का मलाई भट्टा स्थित बस्ती में वहां से ग्रामीणों से मिलने जा पहुंचे उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक गुलाब कमरों को बिजली, पानी और नाली की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया।
जिस पर विधायक गुलाब कमरों ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर ने फौरन ही इन सभी समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया। विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही यहां की सारी समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा।