टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान-छग के नगर निगमों में शुरू हो सकती है डिप्टी मेयर की परंपरा..
टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान-छग के नगर निगमों में शुरू हो सकती है डिप्टी मेयर की परंपरा..
अनूप बड़ेरिया
चिरमिरी नगरनिगम में महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों के कार्यभार ग्रहण समारोह में पहुंचे स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने कल पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि छग के नगर निगमो में डिप्टी मेयर की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके किए वह शासन को पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि यह स्वस्थ परम्परा होगी। जब मेयर छुट्टी पर जाएं तो काम प्रभावित न हो ऐसे में वह डिप्टी मेयर को प्रभार दे सकते हैं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि डिप्टी मेयर को कोई खास अधिकार नही होते हैं।