राज्य मंत्री गुलाब कमरो ने दिखाई मानवता.. दौरे से लौटते वक्त घायल युवती को देख भर्ती कराया अस्पताल में…
राज्य मंत्री गुलाब कमरो ने दिखाई मानवता.. दौरे से लौटते वक्त घायल युवती को देख भर्ती कराया अस्पताल में…
अनूप बड़ेरिया
जमीन से जुड़ा नेता ही आम लोगों के सुख-दुख को महसूस कर उसमें शामिल होता है। भरतपुर सोनहत के विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री गुलाब कमरों भी कुछ इसी मिजाज के हैं । गुलाब कमरों आज मंगलवार की शाम जब दूरस्थ वनांचल क्षेत्र से दौरा कर वापस लौट रहे थे तभी जनकपुर के पास समरसता भवन के समीप बीच सड़क में सड़क दुर्घटना में घायल एक युवती को देख उन्होंने तत्काल अपना वाहन रुकवाया और पीछे आ रही प्रतिनिधि की वाहन में घायल युवती कलावती उम्र 17 वर्ष को बैठा कर तत्काल जनकपुर हॉस्पिटल ले आए। जहां उन्होंने स्वयं खड़े होकर चिकित्सकों के समक्ष उसका उपचार कराया। विधायक की इस सहृदयता की सभी ने प्रशंसा की है।