गर्ल्स हॉस्टल को कड़ाके की ठंड में 2 गीजर की सौगात.. सौम्य महिला मंडल एसईसीएल की अभिनव पहल…
अनूप बड़ेरिया
विगत दिनों सौम्य महिला मंडल एसईसीएल बैकुंठपुर के द्वारा प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास बैकुंठपुर में 20 लीटर क्षमता वाले का दो गीजर प्रदान किया गया ।
सौम्य महिला मंडल की अध्यक्षा प्रीति नागाचारी के पहल पर ठंड शीतलहर को देखते हुए यह कदम उठाया गया।
80 छात्राओं को ठंडे पानी में नहाने से राहत के लिए कन्या छात्रावास में 20- 20 लीटर के दो गीजर कन्या छात्रावास की अधीक्षिका की उपस्थिति में सौम्य महिला मंडल के अध्यक्ष प्रीति नागचारी के द्वारा प्रदान किया गया। छात्रावास का निरीक्षण करके व्यवस्था तथा साफ-सफाई की जानकारी दी गई।
प्रीति नागाचारी ने भविष्य में कन्या छात्रावास में बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने तथा अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की भी पूर्ति सौम्य महिला मंडल द्वारा यथा संभव किया जाएगा की बात कही। सौम्य महिला मंडल की सदस्यों द्वारा सभी बालिकाओं को प्रोटीन युक्त बिस्किट और टॉफी देकर उनके स्वास्थ्य एवं शिक्षित भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के अवसर पर मीना कुमार, संध्या रामावत ,आरती सिंह, ममता शाह, कुसुम प्रसाद, कंचनमाला शर्मा, प्रेरणा शर्मा तथा अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।
सौम्य महिला मंडल के द्वारा इस तरह के अनेकों कार्य किए जा रहे हैं विगत दिनों ग्राम पंचायत उरुमदुगा के ग्राम जगदीशपुर, तथा ग्राम पंचायत तेंदुआ में पण्डों जनजातियों को ठंड से बचने की जानकारी देते हुए 50 कंबल और 50 साल बांटे गए।