बच्चों को आईएएस बनने के टिप्स दिए कलेक्टर ने..चुनावी घमासान के बीच प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास मनेन्द्रगढ का औचक निरीक्षण..छात्राओं का किया उत्साहवर्धन..
बच्चों को आईएएस बनने के टिप्स दिए कलेक्टर ने..चुनावी घमासान के बीच प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास मनेन्द्रगढ का औचक निरीक्षण..छात्राओं का किया उत्साहवर्धन..
अनूप बड़ेरिया
चुनावी व्यस्तता के बीच कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह ने अपने भ्रमण के दौरान मनेन्द्रगढ विकासखण्ड में जनपद पंचायत कार्यालय के समीप संचालित अनुसूचित जन जाति प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा 6वीं से 10वीं तक के अध्ययनरत समस्त छात्रावासी छात्राओं पेन देकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनका हाल-चाल एवं पारिवारिक स्थिति के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने वार्षिक परीक्षा की तैयारी के संबंध में विषय ज्ञान की जानकारी लेते हुए अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के लिए टिप्स भी दिये। तत्पष्चात उन्होंने छात्रावास के सभी कक्षों में जाकर बच्चों से उनके पेयजल, भोजन, पाठ्यपुस्तक, गणवेष, विद्युत, आवास, व्यायाम, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की तथा मौके पर उपस्थित अधीक्षक को बच्चों पर विषेश ध्यान देने के निर्देष दिये, जिससे पढाई के साथ साथ उनके व्यक्तित्व का भी विकास हो सके। इसी क्रम में उन्होंने भोजन कक्ष, रसोई कक्ष आदि का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों का नियमित स्वास्थ्य चेकअप कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देष दिये। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ आकाश छिकारा एवं डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार आरपी चौहान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।