मतदान के पहले ही 4 सरपंच और 453 पंच हुए निर्विरोध..28 जनवरी को है मतदान..एक भी अतिसंवेदनशील बूथ नही.. जपं सदस्य के 25 पद के लिए 394 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर..
मतदान के पहले ही 4 सरपंच और 453 पंच हुए निर्विरोध..28 जनवरी को है मतदान..एक भी अतिसंवेदनशील बूथ नही..
अनूप बड़ेरिया
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के लिए जिला एवं जनपद सदस्य के अलावा सरपंच और पंच के लिए घमासान मचा हुआ है। बैकुण्ठपुर में 28 जनवरी को मतदान होना है । बात यदि कोरिया जिले की जनपद पंचायत बैकुंठपुर की कि जाए तो यहां मतदान के पूर्व ही 4 ग्राम पंचायत के सरपंच और 453 पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। कोरिया जिले की ग्राम पंचायत रनई जहां आजादी के बाद से ही चुनाव नहीं हुए हैं । एक बार फिर रनई जमींदार व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव योगेश शुक्ला के प्रयासों से यहां सरपंच सहित पूरे पंच का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है। इसी प्रकार ग्रापं जामपारा में सरपंच पद पर अमित चिकन्जुरी गोल्डन की पत्नी रेखा चिकन्जुरी निर्विरोध चुने ली गयी हैं। इसी प्रकार यहां सभी पंच भी निर्विरोध हुए हैं। इसी प्रकार जामपानी और आमापारा के सरपंच मोहित पैकरा भी निर्विरोध चुने गए।
यह जनपद पंचायत की 25 सीट हैं जिनमें 394 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसी प्रकार सरपंच के कुल 81 पद हैं चीन में 4 निर्विरोध आ चुके हैं अतः यहां 77 पदों के लिए चुनाव होना है। इसी प्रकार पंच पद के लिए 1189 स्थानों में चुनाव होना था जिसमें 453 निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। अब 704 वार्डों में 1711 अभ्यर्थी नजर आ रहे हैं। पंच के कुल 32 पद रिक्त हैं।

जनपद पंचायत के उपरोक्त सभी 3 पदों के लिए जनपद सदस्य सरपंच एवं पंच पद के चुनाव के लिए 238 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 42 संवेदनशील हैं, अति संवेदनशील मतदान केंद्र एक भी नहीं है। इसके लिए कुल 11 सेक्टर बनाए गए हैं जिसमें 45 रूट निर्धारित किए गए हैं इसके लिए 52 वर्ष 17 जीत और तीन ट्रैक्टर का उपयोग किया जाएगा स्ट्रांग रूम शासकीय आदर्श रामानुज उत्तर माध्यमिक विद्यालय के 5 कमरो को बनाया गया है।