नही करेंगे चुनाव की ड्यूटी दो बार..त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 2 चरण में ड्यूटी का गुरुजी लोगों ने किया विरोध..चुनाव ट्रेनिंग का किया बहिष्कार..देखें वीडियो..
नही करेंगे चुनाव की ड्यूटी दो बार..त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 2 चरण में ड्यूटी का गुरुजी लोगों ने किया विरोध..चुनाव ट्रेनिंग का किया बहिष्कार..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के अंतर्गत कोरिया जिला पंचायत की 10 क्षेत्रों के चुनाव के लिए कराए जा रहे चुनाव प्रशिक्षण का शिक्षकों ने बहिष्कार कर दिया है। शिक्षक यहां 2 चरणों में ड्यूटी लगाने का विरोध कर रहे थे। जिले के भरतपुर ब्लॉक के शिक्षक बहिष्कार कर रहे हैं।
बता दें कि यहां जिला पंचायत के 10 वार्डों के लिए 3 चरणों में चुनाव होना है। जहां शिक्षकों की ड्यूटी दो चरणों में लगाई गई है, शिक्षकों की मांग थी कि उनकी ड्यूटी दो चरणों में न लगाई जाए। यहां शिक्षकों की 28 जनवरी और 3 फरवरी को लगाई गई है।
इसी बात से नाराज शिक्षकों ने चुनाव प्रशिक्षण का भी बहिष्कार कर दिया है। जिसके बाद सीईओ की कार्रवाई करने की बात पर भी शिक्षकों ने हंगामा किया है। यहां शिक्षक 3 फरवरी की ड्यूटी लगाने का विरोध कर रहे हैं। तहसीलदार और सीईओ शिक्षको को समझाने में लगे हैं।आभार-आईबीसी24
देखें-वीडियो