गंदगी फैलाने वालों पर करारा तमाचा..पिता-पुत्र मिलकर दे रहे स्वच्छता का संदेश.. सप्ताह में एक दिन झाड़ू हाथ मे थाम सम्भालते हैं सफाई की कमान बंटी उर्फ डैनी…
मनेन्द्रगढ़ से ध्रुव द्विवेदी की विशेष रिपोर्ट
जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत चनवारीडांड में रहने वाले एक युवक ने स्वच्छता को लेकर जो अलख जगाई है लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे। युवक सप्ताह में एक दिन अपने बेटे के साथ शहर में साफ सफाई करता है ।इसे देखकर लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं।
ना कोई प्रचार ,ना कोई प्रसार ,ना किसी तरह का दिखावा। मनेंद्रगढ़ के चनवारीडांड में रहने वाले बंटी उर्फ डैनी रास की स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने की पहल का असर अब दिखाई पड़ने लगा है ।
चनवारीडांड के वार्ड नंबर 1 में रहने वाले बंटी उर्फ डैनी रास सप्ताह में एक दिन अपने बेटे ईशु रास के साथ झाड़ू लेकर निकल पड़ते हैं और शहर के किसी भी इलाके में जहां उन्हें गंदगी दिखाई पड़ती हैं वहां पिता-पुत्र झाड़ू लेकर सफाई में जुट जाते हैं । कुछ लोग इन्हें सफाई कर्मचारी भी समझ बैठते हैं लेकिन जब उन्हें मालूम पड़ता है कि यह पिता-पुत्र कोई सफाई कर्मचारी नहीं बल्कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने की पहल करने वाले हैं तो उन्हें काफी आश्चर्य होता है।जब हमारे संवाददाता ने उनसे पूछा कि आप ने इस अभियान की शुरुआत कैसे की, इसके प्रति आपकी क्या सोच है । तो बंटी ने बताया कि हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वच्छता पर जोर देते थे, लेकिन अब कुछ लोग उनके नाम पर दिखावा करते हैं ।जबकि वास्तविकता में उनका स्वच्छता में कोई योगदान नहीं होता ।यही सोच कर मैंने यह संकल्प किया है कि सप्ताह में कम से कम 1 दिन मैं इस अभियान को खुद शुरू करूंगा और लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने की अपील करूंगा ताकि हमारा शहर, हमारा गांव साफ सुथरा रह सके। बरहाल बंटी की अपील कहां तक सफल होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इतना तय है कि जिस प्रकार बंटी अपने बेटे के साथ शहर को स्वच्छ करने के अभियान में जुटा हुआ है उससे लोगों को प्रेरणा जरूर मिलेगी और वे कम से कम शहर में चौक चौराहों में कचरा फेंकने से पहले जरूर सोचेंगे।