♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जारी है पुलिस कप्तान की धमक..अब 6 सटोरिए पकड़ाए..अवैध करोबारियों और अपराधियों के खिलाफ जारी है कोरिया पुलिस की मुहिम..

जारी है पुलिस कप्तान की धमक..अब 6 सटोरिए पकड़ाए..

अवैध करोबारियों और अपराधियों के खिलाफ जारी है कोरिया पुलिस की मुहिम..

अनूप बड़ेरिया
सायबर क्राइम के अपराधियो के साथ कोरिया पुलिस ने जुआरियों-सटोरियों के साथ अवैध करोबारियों सहित अपराधियों के ऊपर नकेल कस रही है। यह सब नए युवा पुलिस कप्तान चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश पर हो रही है। इसी कड़ी में चिरमिरी पुलिस द्वारा अवैध सट्टे पर कार्यवाही करने में  सफ़लता मिली है। पुुुलिस ने 6 सटोरियों को पकड़ा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अवैध सट्टा पट्टी काटने वाले आरोपी आशीष तिवारी, 21 वर्ष निवासी छोटाबाजार से नगदी 2280 व सट्टा पट्टी, गणेश सेट्ठी निवासी गोदरीपारा से नगद 1850 व सट्टा पट्टी, इसी प्रकार कैलाश गोयन 22 वर्ष से 1150 नगद व सट्टा पट्टी, शिवराम पनिका 48 वर्ष निवासी छोटाबाजार से नगद 4500 व सट्टा पट्टी, अरुण शिवहरे 28 वर्ष निवासी गोदरीपारा से 1560 नगद व सट्टा पट्टी, सोनू पटेल 28 वर्ष निवासी छोटाबाजार से 3895 नगद व सट्टा पट्टी इस प्रकार सभी 6 आरोपियों से 15235 नगद 25 हज़ार का सट्टा पट्टी समेत सट्टा पट्टी व पेन जब्त किया गया। इस दौरान कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि पकड़े गए सभी आरोपियों से शहर के अन्य संदिग्ध स्थानों पर चल रहे सट्टे की पूछताछ की जा रही है। आगे भी अवैध सट्टे पर कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक विजय सिंह, लवांग सिंह, आरक्षण रवि शर्मा, मोहम्मद आज़ाद, चन्द्रसेन राजपूत, हरीश शर्मा, अशोक मलिक, शाहिद परवेज, दिनेश ऊईके, की सराहनीय भूमिका रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close