जारी है पुलिस कप्तान की धमक..अब 6 सटोरिए पकड़ाए..अवैध करोबारियों और अपराधियों के खिलाफ जारी है कोरिया पुलिस की मुहिम..
जारी है पुलिस कप्तान की धमक..अब 6 सटोरिए पकड़ाए..
अवैध करोबारियों और अपराधियों के खिलाफ जारी है कोरिया पुलिस की मुहिम..
अनूप बड़ेरिया
सायबर क्राइम के अपराधियो के साथ कोरिया पुलिस ने जुआरियों-सटोरियों के साथ अवैध करोबारियों सहित अपराधियों के ऊपर नकेल कस रही है। यह सब नए युवा पुलिस कप्तान चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश पर हो रही है। इसी कड़ी में चिरमिरी पुलिस द्वारा अवैध सट्टे पर कार्यवाही करने में सफ़लता मिली है। पुुुलिस ने 6 सटोरियों को पकड़ा है।
