
छग के सबसे अधिक टैक्स पयेर बना यह शख्स.. फिर पटाया रिकॉर्ड तोड़ टैक्स..बन सकते हैं नए बिगबुल…इंस्टाग्राम में 10 लाख से अधिक..
अनूप बड़ेरिया//
राज्य के सबसे अधिक करदाताओं में से एक अंकित का नाम राज्य के सर्वोत्तम टैक्स करदाताओं में पहले से शामिल है .अंकित वेल्थ मैनेजर का नाम शेयर बाजार में कौन नहीं जानता. उनके एक इशारे से बाजार के भाव बदल जाते है. जिस शेयर कि वो भविष्यवाणी करते वो मल्टीबैग्गेर बन जाते है.
कैसा रहा अंकित का सफरनामा-
18 साल के उम्र में भिलाई, छत्तीसगढ़ में डीमैट अकाउंट खुला कर, शेयर बाजार कि दुनिया में कदम रखा. इसके बाद अंकित (USA) से वेल्थ मैनेजर बने और इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट हुए. अंकित शेयर बाजार में अपने भविष्वाणियों के लिए खासा प्रसिद्ध है, पिछले साल अंकित ने शेयर बाजार कि दुनिया में खूब सुर्खिया बटोरी. वर्त्तमान में अंकित राज्य के सबसे अधिक करदाताओं में से शामिल है, वह देश के सबसे यंग मिलिओनियर है.
अंकित ने दिया फिर से रिकॉर्ड तोड़ टैक्स-
पिछले साल अंकित, राज्य के सबसे अधिक करदाताओं में से एक रहे. उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ टैक्स पटाया. इस बार फिर अंकित सुर्खियों में है. हाल ही में भारत सरकार के अनुसार अंकित यादव ने एक महीने में 10 लाख का (GST) टैक्स पटाया है. ये सिर्फ जून महीने का आकड़ा है औस्तन साल में लगभग 1 करोड़ से ऊपर सिर्फ टैक्स पटा रहे है जो कि एक रिकॉर्ड है छत्तीसगढ़ राज्य का।
कितनी है शेयर बाजार के अंकित यादव की कमाई-
अंकित की कमाई असाधारण और होश उड़ाने वाली है. जून महीने के आकड़े के मुताबिक अंकित ने सिर्फ महीने में 55 लाख का कारोबार किया। जिसमे से 18 % टैक्स यानि लगभग 10 लाख टैक्स चुकाया जो कि एक रिकॉर्ड है. इससे पहले अंकित ने पिछले वर्ष एक महीने में 14 लाख का टैक्स पटा कर सनसनी मचा दिया था. हालांकि विशेषज्ञों कि माने तो ये आकड़ा लगातार गिरता बदलता रहता है और काफी कुछ शेयर बाजार कि स्थिरता पे निर्भर करता है, लेकिन इतना ज्यादा कारोबार करने के लिए आपको प्रतिभाशाली होना पड़ता है और ये सच में असाधारण है या गॉड गिफ्टेड है. अंकित इस वक़्त तेज़ी से शेयर बाजार में नाम बना रहे है और बिग बुल बनने की ओर अग्रसर है.
जानिए अंकित यादव की ख़ास उपलब्धियां-
अंकित कि उपलब्धियां कम नहीं है. उनके चाहने वाले उन्हें अगला वारेन बुफेट मानते है. जिस उम्र में युवा रोजगार कि तलाश करते है, उस उम्र में अंकित लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे है. आज अंकित देश के सबसे युवा मिलियनेयर है. अंकित को इसके लिए दिल्ली में सरकार द्वारा सम्मानित भी किया गया है. दिल्ली में अंकित ने सरकारी अवार्ड समारोह में अपना वर्स्चव दिखाया. यहाँ उन्हें ” यंग एचीवर ” का अवार्ड मिला. इसके अलावा इस साल उन्हें इन्ट्रिंसिक वैल्यू कि रचना करने के लिए भी “आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट” अवार्ड मिला. इंटरप्रेन्योर द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में इस साल अंकित देश के “सर्वश्रेस्ट यंग बिजनेसमैन” रहे. आज उनके 10 लाख से ज्यादा फोल्लोवेर्स इंस्टाग्राम में है. देश विदेश के बड़े – बड़े मैगज़ीन कवर पेज पे आपको अंकित यादव की फोटो कवर पेज में दिखाई देती है.
छत्तीसगढ़ राज्य को गौरावान्वित कर रहे है अंकित-
आज अंकित पुरे राज्य का नाम देश में ऊंचा कर रहे है. मुंबई जैसे डेवलप्ड शहर भी आज अंकित कि ओर देख रहे है. जिस मुंबई में लोग जाकर सीखना और रोजगार का अवसर तलाश कर रहें है, उसी मुंबई के बाज़ारो में अंकित अपना नाम बना रहे है.
उनसे मिलने हज़ारो लोग बड़े – बड़े शहर से छत्तीसगढ़ आ रहे है. किसने सोचा था बड़े- बड़े कलाकारों को जन्म देने वाली मायानगरी मुंबई एक दिन छत्तीसगढ़ के बेटे अंकित के एक दीदार के लिए उत्त्साहित होगी, पूरे राज्य को उम्मीद है अंकित ऐसे ही कामयाबी छूते रहेंगे. आज अंकित एक उम्मीद कि किरण बन के उभरे है, उन मिडिल क्लास युवाओ के लिए जो कुछ बड़ा करना चाहते है. मिडिल क्लास अंकित कि मिलियनेयर बनने कि कहानी प्रेरणा श्रोत है और उम्मीद है अंकित आगे भी राज्य और देश का नाम ऊंचा करते रहेंगे.