कोरिया की महिला रेसलर सविता ने बढ़ाया कोरिया के गौरव..नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में तीसरा स्थान..शिक्षा कर्मी हैं सविता..कलेक्टर ने दी बधाई…
कोरिया की महिला रेसलर सविता ने बढ़ाया कोरिया के गौरव..नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में तीसरा स्थान..शिक्षा कर्मी हैं सविता..कलेक्टर ने दी बधाई…
अनूप बड़ेरिया
सोहनलाल द्विवेदी की रचना कोशिश करने वाले की कभी हार नही होती… इसको चरितार्थ किया है कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के बाई पारा में निवासरत व जिले के विकासखंड खडगवां के पोंडी (बचरा) की निवासी सविता सिंह ने…सविता को नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप महिला वर्ग में तीसरा स्थान मिला है। उन्होंने विगत 28 से 30 जनवरी 2020 के बीच चंडीगढ में आयोजित खेल स्पर्धा में 65 किलो फ्रीस्टाईल कुश्ती में तीसरा स्थान अर्जित कर कोरिया जिले का नाम देश-प्रदेश में रोशन किया है।
सविता उन्होंने प्राथमिक शाला खंदोरा में शिक्षा कर्मी के पद पर कार्य करते हुए नीलेश यादव से प्रशिक्षण प्राप्त कर इसमें शामिल हुई। जिसमें प्रशासन का भी सहयोग रहा।
सविता सिंह ने अपने पति के स्वर्गवास हो जाने के बाद परिवार एवं दो बच्चों की जिम्मेदारी संभालते हुए इसके लिए समय निकाला। इस उपलब्धि पर कलेक्टर डोमन सिंह ने सविता को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि 4 जनवरी को आयोजित प्रतियोगिता में राज्य के 16 लोगों का राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में चयन हुआ था।