युवती से पर्स लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग। जेवरा-सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत बायपास रोड स्थित डी मार्ट के पास एक्टिवा सवार युवती को लूट का शिकार बनाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से लूट के मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी और लूट में उपयोग लाई गई बाइक भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी अमन साहू उर्फ़ मसान पिता दुर्गा प्रसाद साहू 19 वर्ष, अजय कुमार पिता राजेंद्र ठाकुर 19 वर्ष, मुकेश चौहान उर्फ चीरा पिता हरेंद्र चौहान 20 वर्ष बाम्बे आवास उरला के निवासी हैं। सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि 2 मई को प्रार्थी गुलाबचंद पिता उमराव देशलहरे 65 वर्ष सिंधिया नगर निवासी अपनी लड़की कुमारी ललिता को एक्टिवा गाड़ी में बिठाकर बायपास रोड स्थित डी मार्ट में सामान खरीदने के लिए शाम को 7 बजे जा रहे थे। पीछे बैठी युवती ललिता अपने पास लेडीज पर्स रखी हुई थी। जिसे मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात युवको ने लूटकर फरार हो गए थे। रिपोर्ट पर मामले को जेवरा-सिरसा पुलिस चौकी द्वारा जांच पर लिया गया था। संदेह के आधार पर तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो तीनों आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।