
डीईओ ऑफिस के वेतन शाखा प्रभारी अजीत सिंह पर शिक्षकों को परेशान करने का आरोप…
मेडिकल लीव स्वीकृत होने के बाद भी उनके खातों में नही डाली जा रही राशि...टीचर्स एशोसिएशन कड़े निर्णय के मूड में..
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई मनेंद्रगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष अभय तिवारी ने जारी कर शासन और प्रशासन का ध्यान जिला शिक्षा कार्यालय में हो रही अनियमितता की ओर आकर्षण किया है। जिला शिक्षा कार्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा विगत 1 वर्षों से वेतन भुगतान का कार्य किया जा रहा है कार्यालय शाखा प्रभारी अजीत सिंह द्वारा कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है। विकासखंड के कई शिक्षकों का चिकित्सा अवकाश स्वीकृत होने के पश्चात भी आज दिनांक तक उनके खातों में नहीं डाला जा रहा। जिससे शाखा प्रभारी की मंशा का अंदाजा लगाया जा सकता है, जिसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को भी कई बार की जा चुकी है।

इस तरह की उदासीनता के कारण शिक्षकों में बहुत रोष व्याप्त है संगठन जिसकी घोर निंदा करता है। और प्रशासन से मांग करता है कि पूर्व की तरह ही वेतन भुगतान प्रक्रिया विकासखंड स्तर पर करने हेतु आदेशित करें ताकि वेतन भुगतान चिकित्सा वेतन भुगतान आयकर कटौती फार्म एवं अन्य कार्य विकासखंड स्तर पर आसानी से किया जा सके। वेतन भुगतान ना होने की स्थिति में संगठन जल्द से जल्द आगामी बैठक आयोजित कर ठोस निर्णय लेने हेतु बाध्य होगा।