मैराथन दौड़: पुरुष वर्ग में मन्नू राम तो महिला वर्ग में गरिमा राजवाड़े ने मारी बाजी..500 धावकों ने लिया भाग…19 को होगी जिला स्तरीय मैराथन…
विजेताओं को ट्राफी और मोमेंटो से किया सम्मानित..
अनूप बड़ेरिया
खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के द्वारा प्रत्येक वर्ष मैराथन दौड़ का आयोजन कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार एवं एसडीएम एएस बैकुंठपुर के मार्गदर्शन में 14 फरवरी को मिनी स्टेडियम बैकुंठपुर में विकास खण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक बैकुंठपुर श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, नगर पालिक बैकुंठपुर के अध्यक्ष अशोक जायसवाल, नज़ीर अजहर व एल्डरमैन प्रवीर भट्टाचार्य उपस्थित रहे।
मैराथन दौड़ में पुरूष वर्ग में प्रथम मन्नू राम राजवाड़े सलका,द्वितीय भानू राजवाड़े सलका तृतीय अनन्त कुमार सलका,चतुर्थ शनि कुमार चिरगुड़ा,पंचम बृजेश कुमार चिरगुड़ा छठवें स्थान पर रमाशंकर कोटक ताल,सातवें स्थान पर मनोज कुमार छिंद ढांड आठवें स्थान पर राम प्रसाद सरडी नवमे स्थान पर राहुल राजवाड़े हर्रा पारा दसवें स्थान पर जमुना प्रसाद चेर रहे व महिला वर्ग में प्रथम गरिमा राजवाड़े सलका,द्वितीय प्रभा राजवाड़े सलका,तृतीय राखी सलका,चतुर्थ दुर्गा सलका पांचवे स्थान पर निहारिका सलका,छठवें स्थान पर अंजली सलका,सातवें स्थान पर सावित्री खरवत,आठवें स्थान पर कुंती बरडिया, नवमे स्थान पर राधिका सलका,दसवें स्थान पर दिव्या मुरमा रहीं।
मैराथन दौड़ में लगभग 500 धावकों ने भाग लिया। विजेताओं को ट्राफी व मोमेंटो के माध्यम से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।विजेताओं को पुरस्कार की राशि इनके बैंक खाते में जमा की जाएगी, ब्लॉक से चयनित 15 पुरूष व 15 महिलाएं जिला स्तर पर 19 फरवरी को आयोजित मैराथन दौड़ में भाग लेंगे।खिलाड़ियों के लिए स्वल्पाहार व अन्य सभी व्यवस्थाएं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया था।आयोजन को सफल बनाने में पीटीआई ,शिक्षक, शैक्षिक समन्वयक व खेल विभाग के कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।