श्रृंखला यादव की हत्या पर आईएसयू ने मांगा इंसाफ
दुर्ग। दो दिन पहले पूरे प्रदेश को दहला देने वाले भिलाई की छात्रा श्रृंखला यादव की हत्या के मामले में आईएसयू ने आक्रोश जताया। संगठन के युवाओं ने इस निर्मम हत्या के विरोध में हत्यारे के पुतले को पटेल चौक में सरेआम फांसी दी एवं पुतले का दहन किया। युवाओं ने पुलिस प्रबंधन को चेतावनी दी कि जल्द आरोपी को कड़ी सजा नहीं मिलने पर उग्र कदम उठाया जाएगा। कार्यक्रम में आईएसयू के प्रदेश संयोजक रोहित तिवारी, महेंद्र प्रताप, अविनाश साहनी, कुणाल कृष्णा, दुर्गेश यादव, रोबिन सिंह, अमृत सिंह, विशाल सिंह, अवनीश, राजशेखर राव, समशील, संदीप, कुबेर, छी रीज, नमन कोमल के साथ अन्य मौजूद थे।