
शहर को मिलेगा सर्व सुविधायुक्त शादी घर… 1.48 लाख की लागत से…नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल का प्रयास…
लगातार विकास की ओर अग्रसर नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर...
नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल के अथक प्रयास से नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर को शादी घर, तालाब सौंदर्यीकरण और मुक्तिधाम के लिए सौगात मिली है। इन कार्यो के लिए 2 करोड़ 20 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। जिसमे 1 करोड़ 48 लाख शादी घर के लिए , 44 लाख तालाब सौंदर्यीकरण के लिए और चेर में मुक्तिधाम के लिए 28 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। इन सब कार्यो के लिये टेंडर लग चुका है। जिसका निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा। छतीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बैकुंठपुर का तेजी से विकास हो रहा है। सरकार बनने के बाद पेयजल समस्या के निदान के लिए बैकुंठपुर की प्रमुख जलावर्धन योजना के लिए 33 करोड़ रुपए की राशि मिली है। 3 करोड़ रुपए सड़क नाली निर्माण व अन्य विकास कार्यो के लिए मिले है।

नगरपालिका बैकुंठपुर को इन कार्यो की सौगात मिली है और विकास कार्यो के लिए राशि की कोई कमी नही हो रही है ।
नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने इन कार्यो की स्वीकृति मिलने पर नगरीय प्रशासन व जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया के प्रति आभार जताया है।
