आईजी डांगी के आदेश का असर..कोरिया में निकली जम्बो 161 पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर सूची…सब इंस्पेक्टर सहित अनेक..देखे पूरी सूची..
सूरजपुर, जशपुर, बलरामपुर के बाद अब कोरिया..
सरगुजा रेंज के नए पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने पदभार ग्रहण करने के बाद ही अपने कड़क मिजाज से महकमे को अवगत करा दिया था। पहले कोरिया दौरे में उन्होंने चिरमिरी थाने के निरीक्षण के दौरान उन्हें उस वक्त हैरानी हुई जब उन्होंने देखा कि इस थाने में तो कई पुलिस कर्मी 5 से 10 साल से जमे हुए हैं। इसके बाद उन्होंने सभी जिलों के एसपी को एक थाने में लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर करने का आदेश दिया।
आईजी के आदेश का अमल कोरिया से ही उस वक्त शुरू हुआ जब प्रभारी एसपी गिरिजाशंकर जायसवाल ने 2 दर्जन से अधिक खड़गवां व चिरमिरी के थाना स्टाफ को लाइन में बैठा दिया। इसके बाद सूरजपुर की रिकार्ड लिस्ट व जशपुर, बलरामपुर के पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई। अब कोरिया के एसपी चंद्रमोहन सिंह के छुट्टी से लौटते ही सोमवार को ऑफिस ज्वाइन करते ही उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक सहित 161 पुलिसकर्मियों की जम्बो स्थान्तरण सूची जारी कर दी है।
कोरिया की ट्रांसफर सूची इस प्रकार है:-