
बड़ी खबर कोरिया से…मार्गदर्शन नर्सिंग इंस्टीटयूट की मान्यता रदद् करने..सीएमएचओ ने लिखा संचालक मेडिकल शिक्षा को पत्र…
लगातार स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स द्वारा मार्गदर्शन नर्सिंग इंस्टीटयूट की
शिक्षा के मद्देनजर नजर कोरिया जिला के स्वास्थ्य महकमे के सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने मेडिकल शिक्षा के संचालक को पत्र लिखकर मार्गदर्शन नर्सिंग इंस्टिट्यूट बैकुंठपुर की मान्यता को रद्द करने को कहा है।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि बैकुंठपुर में संचालित मार्गदर्शन नर्सिंग इंस्टीटयूट के प्राचार्य के द्वारा अध्यनरत स्टूडेंट्स से फीस के नाम पर अवैध रूप से धनराशि वसूली की शिकायत प्राप्त हुई है । गत वर्ष भी छात्र/ छात्राओं द्वारा अवैध वसूली की शिकायत की गई थीं । वर्तमान में उक्त संस्था के विरुद्ध मनमाने ढंग से फीस के नाम राशि वसूली की शिकायत की गई है । इस कार्यालय द्वारा उक्त संस्था को नोटिस भी जारी गया है।