
युवा मंडल विकास सम्मेलन …नेहरू युवा केंद्र संगठन… युवाओं को जागृत करने दी गई विभिन्न क्षेत्रों की जानकारियां…
गत दिवस नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा युवा मंडल विकास सम्मेलन का आयोजन बैकुंठपुर में किया गया। इस दौरान उपस्थित युवाओं को स्वच्छता डिजिटल बैंकिंग सेवा योग सहित अनेक क्षेत्रों की विभिन्न जानकारी दी गई इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जागृत करने का था। सम्मेलन में बताया गया कि आज की युवा आने वाले समय में देश के भविष्य हैं इसलिए इस पीढ़ी को जागृत होना अत्यंत आवश्यक है। युवाओं को जागृत करने के लिए युवा भगत मंडल का विशेष योगदान रहा।

इस दौरान आईसेक्ट के डायरेक्टर नरेश सोनी , छात्रावास अधीक्षक कंवर सिंह , इरफ़ान खान, रमेश रजवाडे, कामेश पटेल, महेन्द्र प्रताप सिंह, निहाल साहू , निलेश, विशाल अग्रहरि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।