ओलावृष्टि से हुई क्षति का प्रभावितों को मिलेगा मुआवजा… जिपं सदस्य ज्योत्स्ना राजवाड़े के पत्र पर राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने अधिकारियों को मौका मुआयना का दिया निर्देश…
कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र सहित जिले में ओलावृष्टि से क्षति नुकसान पर स्थानीय विधायक व सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने कलेक्टर कोरिया एवं सभी राजस्व अधिकारियों को मौका स्थल पर जाकर प्रभावितों का आंकलन कर मुआवजा प्रकरण तैयार करने का निर्देश दिया है।
दरअसल इस संबन्ध में जिला पंचायत सदस्य ज्योत्सना राजवाड़े ने गत दिवस सोनहत के ग्राम दसेर में ओलावृष्टि से हुई भारी क्षति की विधायक गुलाब कमरो को पत्र लिखकर मामले को संज्ञान में लाया था। जिपं सदस्य ने अपने पत्र में बताया था कि 24 फरवरी की रात्रि बारिश और ओलावृष्टि से दसेर के किसानों की फसल नुकसान के साथ पशुओं की भी मौत हो गयी थी। इसके अलावा प्राथमिक शाला की छत की सीट व सोलर प्लांट भी इस ओलावृष्टि में क्षतिग्रस्त हो गए।