छग पहुंंचे चेतन पठारे ने किया पावर फिटनेस जोन का उद्घाटन
दुर्ग। छत्तीसगढ़ दुर्ग के एक दिवसीय प्रवास पर बॉड़ी बिल्डिंग क्षेत्र के प्रसिद्ध जाने माने हस्ती चेतन पठारे महासचिव वल्र्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिजिक्स स्पोटर्स फेडरेशन तथा प्रेमचंद डेंगरा अध्यक्ष इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन (पदम श्री एवं अर्जुन अवार्डी) के उपस्थिति में पावर फिटनेस जोन का शहर के नामचीत अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी सुनील वैष्णव, महेन्द्र कुमार तेकाम, राजशेखर राव, अर्जुन सागरवंशी, तुलसी सोनी, धर्मवीर संतोष शर्मा एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी पी वेंकटराव, इंदू अंबादे, अमित बंछोर, निकलेश मून, आशीष साहनी, ईश्वर अहीर, उदल वाल्मिकी, संजय राव, सोनू, निशा भोयर, सुमीत तथा समाज सेवी नवीन की उपस्थित में संपन्न हुआ। इस बीच उपस्थिति अतिथियों ने अपने अनुभव को खिलाडिय़ों से साझा किया और जिम के संचालन के लिये संचालक सदस्यों एवं खिलाडिय़ों को नियमित एवं अंनुशासन में रहते हुए जिम को संचालन हेतु सुझाव दिया इस बीच अतिथिद्वय ने खिलाडिय़ों से किसी भी प्रकार के नशा सेवन से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि हमारे शरीर स्वस्थ एवं संदुर है तो इससे समाज एवं देश के निर्माण में काफी सहयोग मिल सकता है। कार्यक्रम के दरिम्यान चेतन पठारे महासचिव वल्र्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिजिक्स स्पोटर्स फेडरेशन ने बताया कि शहर एवं राज्य की प्रथम महिला फिटनेश बॉडी बिल्डिंग निशा भोयर का चयन भारतीय टीम में किया गया है जो जुलाई में आयोजित साउथ ऐशियन चैम्पियनशीप नेपाल 2019 में भाग लेगी। उक्त प्रतियोगिता हेतु निशा भोयर को बधाई एवं उपस्थिति अतिथियों को श्रीफल एवं शाल के साथ सम्मान किया गया।