पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ श्रीमतभागवत महापुराण कथा..ऐतिहासिक भीड़ बनी साक्षी..श्रीराम सेना का आयोजन..
कोरिया जिले के बैकुंठपुर छिंदिया में विगत 27 फरवरी से आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुक्रवार को पूर्णाहुति मंत्रोचार के साथ समापन हुआ। कथावाचक आचार्य हेरंब कृष्ण सोनू जी महाराज (वृंदावन वाले) के ओजस्वी वाणी और प्रसंगों के सजीव चित्रण व्याख्यान का ऐसा प्रभाव रहा कि पंडाल में प्रतिदिन हजारों की ऐतिहासिक भीड़ उपस्थित रही। पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ कथा श्रवण हेतु एकत्रित होती थी, जिसका अंदाजा स्वयं आयोजक मंडल को भी नहीं था। ग्रामवासियों, क्षेत्र वासियों का उत्साह ऐसा था कि प्रतिदिन कथा समाप्ति उपरांत हजारों की संख्या में उपस्थित प्रत्येक श्रद्धालु को पंगत में बैठाकर भोजन कराया गया। पूरे क्षेत्र में यह एक ऐतिहासिक आयोजन बना जिसकी लोग मुक्त कंठ से भूरी भूरी प्रशंसा करते नजर आए।
पूरे आयोजन के सूत्रधार श्रीराम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल और उनकी श्रीराम सेना की पूरी टीम को क्षेत्रवासियों, ग्रामवासियों ने ऐतिहासिक आयोजन के लिए बहुत-बहुत आशीर्वाद, धन्यवादऔर साधुवाद दिया। ग्रामीणों ने कहा कि संजय अग्रवाल ने जो सनातन धर्म की अलख जगाने का कार्य किया है,ईश्वर उन पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें ताकि वे निरंतर ऐसे कार्यक्रमों के सूत्रपात करते रहें।
भागवत कथा के अंतिम दिन जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ,पंकज पांडेय, विनोद शर्मा, आशीष जायसवाल चंद्रशेखर अवस्थी, आशीष सोनी, नरेश यादव, अमित कुशवाहा, अमित जायसवाल, लक्ष्मीनारायण जायसवाल पारस राजवाड़े और हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।