बैकुंठपुर की होली में नही दिखा कोरोना वायरस का असर..जम कर उड़े अबीर और गुलाल.. घड़ी चौक की सड़कें हुईं लाल…
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में कोरोना वायरस का तनिक भी असर होली में नहीं दिखाई दिया। सोमवार को की देर रात्रि होलिका दहन करने के पश्चात शहर में सुबह से ही होली का रंग दिखने लगा। छोटे-छोटे मासूम बच्चे हाथों में पिचकारिया लिए राहगीरों को रंगते नजर आने लगे। मासूम हथेलियों में रंग बिरंगे गुब्बारे एक-दूसरे के ऊपर फेंकते हुए जमकर होली का लुफ्त इन मासूम बच्चों ने उठाया।
युवाओं की टोली भी चारों तरफ नजर आई पुलिस की सख्ती की वजह से डीजे यदा-कदा ही पड़ता नजर आया बावजूद इसके युवाओं के जोश में कोई कमी नजर नहीं आए।
शालीनता पूर्वक होली खेलते हुए परंपरा के अनुरूप सभी घड़ी चौक पहुंचे जहां सभी ने एक-दूसरे को रंग अबीर लगाकर गले लगते हुए होली की बधाई दी। बैकुंठपुर शहर की परंपरा ही ऐसी है की कि छोटो ने बड़ों के पैर छूकर तो बड़ों ने आशीर्वाद देकर अपने से छोटों को होली की शुभकामनाएं दी। घड़ी चौक की होली में हर वर्ग के लोग होली के रंग में नजर आए।