PRA ग्रुप ने पेश की..मिशाल जनसेवा की…जिला हॉस्पिटल को दिया.. मरच्यूरी डीप फ्रीजर… और अत्याधुनिक एम्बुलेंस भी…
कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल.. के जन्मदिन.. अस्पताल में बंटा फल...
जीवन दीप समिति के उपाध्यक्ष व वरिष्ट इंका नेता कन्हैया लाल अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर आज जिला अस्पताल मे फल वितरण किया गया।इस दौरान जिला चिकित्सालय में मरीजो और उनके परिजनों के स्वास्थ्य लाभ के लिए आवश्यक चर्चा भी चिकित्सा अमले से की गई। वही करोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमे के जारी निर्देशो से भी अवगत हुए।साथ ही उनके (PRA ग्रुप) द्वारा जन सेवा के तहत प्रदत्त मरच्यूरी बॉक्स का भी लोकार्पण कर जन सेवा के लिए समर्पित किया गया।
उल्लेखनीय है वातानुकूलित मरच्यूरी न होने या कभी मृतक को बाहर भेजने की दशा में कई बार असहज स्थिति उत्पन हो जाती थी।
इस अवसर पर विधायक श्री खेल साय सिंह,प्रह्लाद राय अग्रवाल,CMHO डॉ.आर.एस.सिंह सहित शहर कांग्रेस के पदाधिकारी,विधायक प्रतिनिधिगण, पार्षदगण व नपा के एल्डरमेन, कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ व महिला कांग्रेस की पदाधिकारी, अग्रवाल सभा के पदाधिकारी, मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यगण व जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अमले के अधिकारी,कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे।चिकित्सालय भ्रमण के दौरान विधायक श्री सिंह ने CMHO कार्यालय,MCH भवन का लोकार्पण भी स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव से कराने के लिए आवश्यक चर्चा भी की।
PRA ग्रुप देगा अत्याधुनिक एम्बुलेंस
मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल ने शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा के तहत बिलासपुर, रायपुर, बनारस ईलाज के लिए आकस्मिक जाने के दृष्टिगत लाईफ सेफ्टी एम्बुलेंस न होने से होने वाली असुविधा पर ध्यान आकर्षण कराने पर जरूरत को देखते हुए प्रहलाद राय अग्रवाल,कन्हैया लाल अग्रवाल व राहुल अग्रवाल टिंकू ने PRA ग्रुप ने CSR मद से अत्यधुनिक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की है।जल्द ही क्षेत्र वासियो के लिए यह सुविधा प्रतिष्ठित व्यापारिक घराने के द्वारा सौगात के रूप में प्रदान की जाएगी।PRA ग्रुप की इस सौगात पर शहर कांग्रेस व मारवाड़ी युवा मंच ने सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।