थोक सब्जी विक्रेताओं की समस्या सुनने मंडी पहुंची विधायक
धमतरी। नये कृषि उपज मंडी में थोक सब्जी विक्रेताओं को पूर्व में इतवारी बाजार से हटाकर स्थापित किया गया था तब से मंडी का रास्ता थोक सब्जी विक्रेता विभिन्न समस्याओं से सामना कर रहे हैं। जिसे जानने के लिए क्षेत्र की विधायक रंजना साहू तथा निगम सभापति राजेन्द्र शर्मा अनेकों लोग थोक सब्जी मंडी पहुंचे। जहां सब्जी विक्रेताओं को दिए गए दुकानों का मालिकाना हक ना देना, सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था, जर्जर हो रहे दुकान सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर विधायक ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि कृषि मंत्री व प्रशासन से बातचीत कर समस्याओं के समाधान हेतु समुचित उपाय करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर शिवदत्त उपाध्याय, लक्ष्मी नारायण साहू, उमेश साहू, गौतम ध्रुव, शिवनारायण छांटा सहित मंडी पदाधिकारीगण अशोक पटेल, रमेश चुंगानी, रामु वाधवानी, प्रीतम सोनकर, राम वाधवानी, जितेन्द्र चुंगानी, नारायण सोनकर, रोहित सोनकर, जेठु सोनकर, तुलसी सोनकर एवं बड़ी संख्या में थोक सब्जी क्रेता विक्रेता उपस्थित थे।