हेमचंद यादव विवि प्रशासन के कार्यो पर एनएसयूआई ने सवाल उठाया
दुर्ग। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) दुर्ग जिला कार्यकारी अध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में कुलसचिव जीएल देवांगन से भेट कर छात्र-छात्राओं की समस्या से उन्हें अवगत कराया। वहीं कुछ छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पूरक परीक्षा के परिणाम अब तक नही जारी हुआ है तथा पुर्नमूल्यांकन का परिणाम घोषित किया गया जिसमें अभी भी बहुत से परीक्षार्थियों का रिजल्ट नेट पर शो नहीं हो पा रहा है, किसी का विथहेल्ड, किसी का रोल नंबर शो नहीं हो रहा है। जिससे यह साबित होता है आज भी प्रशासन छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। उक्त अवसर पर विनीश साहू शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी के छात्राओं यश, विक्रांत, शशिकांत, संदीपनी एकेडमी अछोटी के समस्त छात्र छात्राओं देवांशी वर्मा, राजू लाल पटेल, संगीता, वसीम, अनिकेत, सहित छात्र नेता व एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।