हरचौका का होगा शानदार विकास – कलेक्टर..आदर्श ग्राम की तर्ज…स्थानीय लोगो को आजीविका मिलेगी… पर्यटन स्थल.…
कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह ने आज ग्राम हरचौका में स्थित सामुदायिक भवन में समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक ली एवं ग्राम हरचौका को आदर्श ग्राम की तर्ज पर विकसित करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को हरचौका के विकास एवं उन्नयन के लिए कार्य योजना तैयार कर समय सीमा की बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी विभागों को उनके विभागीय फंड से इन विकास कार्यों को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया है। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग हितग्राही मूलक योजनाओं का चयन करें। ऐसी कार्ययोजना तैयार की जाए जिससे स्थानीय लोगों को आजीविका का साधन मिल सके। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी ग्राम के विकास हेतु सुझाव लिए। बैठक में अपर कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, ग्राम जनप्रतिनिधि एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।