
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने होली मिलन समारोह को किया स्थगित…छग शासन के “कोरोना “को लेकर जन जीवन के प्रति सुरक्षा की भावना का किया सम्मान ..
विदित हो छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई कोरिया के तत्वाधान में 15 मार्च 2020 बैकुंठपुर रमदिया धाम में जिला स्तरीय होली मिलन समारोह सह 2 वर्ष में संविलियन प्राप्त शिक्षकों का सम्मान व स्नेह भोज आयोजित था। जिसे शासन के कोरोना को लेकर जारी निर्देशो के कारण अप्रैल माह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है ।

ज्ञातत्व हो इस कार्यक्रम में जिले के तीनों विधायकों की उपस्थिति भी तय थी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई कोरिया के जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि शाशन के निर्देशानुसार यदि आवश्यक होगा कोरिया जिले में जागरूकता हेतु प्रत्येक शिक्षक इस विपदा हेतु आदेशों के क्रियान्वयन हेतु तत्पर होगा