निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान…सर्व आदिवासी समिति..अध्यक्ष..जिपं रेणुका सिंह..जपं सौभाग्यवती सिंह..समाज के साथ देश का हित…
अमरजीत सिंह
सिटी रिपोर्टर
सर्व आदिवासी समिति कोरिया द्वारा जिला मुख्यालय के मानस भवन में त्रिस्तरीय पंचायती राज में चुने गए जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह कुसरो, मनेंद्रगढ़ के जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम में निर्वाचित पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आरम्भ राज्यगीत गाकर किया गया। कार्यक्रम में समाज और देश हित में कार्य करने की बातों पर बल दिया गया। उपस्थित वक्ताओं ने समाज की एकता में बल देने की बात कहते हुए, अपने ग्राम, जनपद और जिला पंचायतों में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग से जुड़े हुए जनप्रतिनिधियों से अच्छा कार्य करते हुए समाज को आगे बढ़ाने में अपनी सहभागिता देने की बात कही। सर्व आदिवासी समिति के पदाधिकारी चंद्रिका पैकरा ने स्वागत उदबोधन और संवैधानिक अधिकारों की व्याख्या पर संबोधित करते व लोगों को जागरुक करते हुए शिक्षित और संगठित रहकर समाज और देश को एक नई दिशा देने के लिए युवा वर्ग का आह्वान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चेतनारायण कश्यप, अशोक पैंकरा, भूपसाय, रविन्द्र सिंह समेत समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।