
गुलाब कमरो का एक और प्रयास..जारी है क्षेत्र का विकास..बड़काबहरा से केल्हारी पहुंच मार्ग..पुल हेतु 4.54 करोड़…की स्वीकृति…
कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो क्षेत्र के विकास के लिए किस कदर निरन्तर प्रयासरत रहतें हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत लंबित बहुप्रतीक्षित बड़काबहरा से केल्हारी पहुँच मार्ग के खटम्बर नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुँच मार्ग निर्माण कार्य की 4 करोड़ 54 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिल गयी है। उल्लेखनीय है कि पूर्व की सरकार घोषणा बाद भी जमीनी स्तर पर जो कार्य नही कर पाई उसे विधायक गुलाब कमरो ने कर दिखाया। 14 माह विधायक बनने के बाद गुलाब ने केल्हारी क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ा है।
