
पोंडी बचरा और खड़गवां में युवक कांग्रेस की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार… जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने किया युवाओ को रिचार्ज..भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाए जन-जन तक…
ग्राम पंचायत पोंडी (बचरा) एवं खड़गवां में युवा कांग्रेस कोरिया के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह काजू ने युवा कांग्रेस पोंडीबचरा एवं खड़गवां में कार्यकारणी के विस्तार को लेकर बैठक कर लोगो को रिचार्ज किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से भूपेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश भी दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव प्रज्ञानंद साहू , जिला संयोजक रामसजीला यादव, मनोज साहू ब्लॉक अध्यक्ष मनीष बजाज, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष लालदास महंत, युवा कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष लवकुश साहू तेजपाल सिरदार, मनमोहन, रमैया यादव, धीरज सिंह, दिग्विजय सिंह, संदीप जायसवाल, बसंत सिंह, ईश्वर यादव, कमल साहू, भगवान सिंह, शंकर लाल, परमेश्वर सिंह, रामसाय सिंह, गंभीर सिंह, ललित कुमार , राजलाल जी, छवि शंकर जी, जगतपाल जी एवम भारी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।