शराब दुकानों में अब लाइन लगा कर लेनी होगी मदिरा…भीड़ जमा नहीं होने देने के दिए गए निर्देश..नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए..
धमतरी:- प्रदेश सरकार द्वारा नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आबकारी अमले को दिशा-निर्देश जारी किया गया है। इसके तहत मदिरा दुकानों में भीड़ एकत्र नहीं होने देने और मदिरा उपभोक्ताओं द्वारा दुकान में कतार में लगाकर ही मदिरा का क्रय करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। किसी भी स्थिति में मदिरा दुकान/काउंटर में भीड़ एकत्र नहीं होने देने कहा गया है। जिला आबकारी अधिकारी द्वारा सभी मदिरा दुकानों के कर्मियों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि मदिरा दुकानों में मदिरा विक्रय करने के पूर्व तथा विक्रय बंद होने के बाद पूरे दुकान को स्वच्छ किया जाए। सभी मदिरा दुकानों में साफ-सफाई किए जाने के लिए मुख्य विक्रयकर्ता/विक्रयकर्ता/मल्टी