
ताली, थाली, शंख और घण्टी से गुंजायमान रहा शहर..पीएम मोदी के आह्वान पर..शहरवासियों ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जुटे लोगों का किया धन्यवाद..
22 मार्च की शाम ठीक 5 बजे कोरिया जिले में भी शहर के लोगो ने ताली, थाली, शंख और घण्टी बजाकर अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जुटे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, मीडियाकर्मियों को धन्यवाद अर्पित किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने धन्यवाद अर्पित करने का तरीका भी बताया था। उन्होंने कहा कि 22 मार्च की शाम ठीक 5 बजे अपने घर के दरवाजे पर, खिड़की के पास या बालकनी में खड़े होकर 5 मिनट तक ताली बजाकर, थाली बजाकर इनके प्रति धन्यवाद अर्पित करें. पीएम मोदी ने प्रशासन से भी शाम 5 बजे सायरन बजाकर लोगों को इसकी याद दिलाने के लिए कहा. प्रधानमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित होने के खतरे के बावजूद यह सभी इसके खिलाफ जारी जंग में सक्रिय हैं.