अधिक दाम पर मास्क बेचने पर कोरिया के बालाजी मेडिकल पर कार्रवाई…प्रशासन ने मेडिकल दुकान का लाइसेंस होगा रदद् …
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बाजारों में मास्क लेने के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं । सरकार ने अधिक दर पर मास्क व सेनेटाइजर नही बेचे जाने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में मेडिकल दुकान में अधिक दर पर मास्क बेचे जाने का मामला सामने आया।
शिकायत मिलने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की एक टीम पुलिस बल के साथ जांच करने शनिवार को मेडिकल स्टोर पहुँची । जांच में पाया गया कि कपड़े के बने मास्क को सौ रुपए में बेचा जा रहा है जिसके बाद कपड़े के बने सभी मास्क बालाजी मेडिकल स्टोर से जप्त किया गया। प्रशासनिक टीम दीपक डिस्पोजल नामक दुकान भी गई और वहां भी जांच की। वहीं प्रशासन ने कहा है कि अधिक दर पर मास्क और सेनेटाइजर बेचे जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैकुंठपुर में एक मेडिकल स्टोर में ज्यादा दर पर मास्क बेचे जाने की भी जानकारी मिली थी। हालांकि फिलहाल शहर के मेडिकल स्टोर्स में मास्क और सेनेटाइजर नही मिल रहे हैं।
वहीं शिफा मेडिकल स्टोर कोतमा रोड बुढ़ार से 130 बोटल सैनिटाइजर जब्त किया गया है बताया जाता है कि MRP लेबल निकाल कर ज़्यादा दामो पर इसे बेच रहा था। यह कार्यवाही बुढ़ार पुलिस द्वारा की गई।