IG डांगी ने कहा-अब केवल सतर्कता ही बचाव है..राष्ट्रभक्ति दिखाइये… भीड़ से बचिए और घरों पर ही रहिए..
सरगुजा संभाग के पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने एक फिर कोरोना वायरस को लेकर जनमानस से अपील की है।
IG ने कहा कि एक मिनट सोचिए ..
हो सकता है… जिस आटो या टैक्सी मे आप बैठने जा रहे हैं ,उसमे पहले से कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति बैठा हो या बैठकर गया हो..
हो सकता है… आप जिस रेस्टोरेंट या ढाबे में खाने की टेबल पर खाने या चाय पीने बैठे है,वहां कोरोना संक्रमित व्यक्ति खाना या चाय लिया हो।
हो सकता है… जिस बाइक पर आप दूसरे के साथ बैठे हैं, वो भी संक्रमित हो।
हो सकता है.. पेट्रोल पम्प या दुकान पर आपको जो नोट चेंज करके दिए है ,वो किसी संक्रमित व्यक्ति के पास से आया हो।
IG डांगी ने कहा कि इन सबसे आप भी कोरोना संक्रमित हो सकते है..भीड़ से बचिए…घर में ही रहिए.. राष्ट्रभक्ति दिखाने का इससे बड़ा मौका नहीं आएगा।