
जनता कर्फ्यू::: ” मैं चिरमिरी का दुश्मन हूँ.. मास्क नही लगाऊंगा..फालतू घूमूँगा…”फ़ोटो सोशल मीडिया में हो रहा जारी…बेवहज घूम रहे लोगों पर अब पुलिस की कड़ाई….सड़क पर उतरेे एसपी की दो टूक-सीधे करो चालान…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद कोरिया जिले में भी अब पुलिस जनता कर्फ्यू का लोगो से कड़ाई से पालन कराने में लग गयी है। दरअसल कुछ असामाजिक प्रजाति के लोग पुलिस की अपील के बावजूद सिर्फ सड़को की भीड़ देखने के लिए ही सड़कों पर बाइक से दो-तीन सवारी के साथ निकल पड़े हैं। अब पुलिस भी ऐसे लोगों को लठ्ठ की भाषा से समझा रही है जो इन लोगो को काफी आसानी से समझ आ रही है। इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया में काफी तैर रहा है।
अब कोरिया जिले की पुलिस भी ऐसे लोगो को कोरोना वायरस के चलते लगे जनता कर्फ्यू के महत्व को बखूबी समझा रही है।

एसपी खुद उतरे सड़कों पर
पुलिस कप्तान चन्द्र मोहन सिंह खुद अब सड़क पर उतर गए हैं। घड़ी चौक में उन्होंने पुलिस जवानों से कहा कि अगर कोई सब्जी-फल, दवा आदि लेने निकला है तो पुष्टि कर उसे जाने दें। बाकी बेवजह घूमने वालों का सीधा चालान कर दें।
