जब कलेक्टर डोमन सिंह खुद उतर आए सड़को पर..लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रहने की दी समझाइश…ऐहतियात के लिए प्रशासन ने कसी कमर..
कोरोना वायरस के संक्रमण एवं फैलाव के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। कलेक्टर डोमन सिंह स्वयं सोमवार को सड़क पर उतरकर लोगों को समझाइश देते नजर आए। उन्होंने शहर के विभिन्न चैक चैराहों में, मेडिकल एवं किराना दुकान संचालकों से मिलकर दुकान आने वाले लोगों को हैंडवाश कराने तथा अनावश्यक रूप से भीड़ ना होने देने की समझाइश दी।
कलेक्टर ने दुकान संचालकों को हैंड सैनिटाइजर और मास्क के आवश्यक वस्तु अधिनियम में शामिल होने की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने इसकी कालाबाजारी न करने एवं अनावश्यक रूप से खाद्य भंडारण न करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि धारा 144 एक पूरे प्रदेश में लागू है। शासन द्वारा जारी आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश की जनता के नाम संबोधन का भी उल्लेख किया।
कलेक्टर श्री सिंह इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पहुंचे जहां उन्होंने बैंक मैनेजर को अनावश्यक रूप से शाखा में भीड़ ना होने देने तथा कम संख्या में ग्राहकों को अंदर प्रवेश देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने शाखाओं में प्रवेश के पूर्व हैंडवाश की सुविधा उपलब्ध कराने का तथा ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर जोर देने की बात भी कही।