राशन व दवाइयां अब उचित मूल्य पर घर बैठे ही मिलेगी…फ्री डिलेवरी.. लॉक डाउन में मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय और मेयर कंचन जायसवाल की पहल…
चिरमिरी से अरमान हथगेन
वैसे तो आपने जनप्रतिनिधि बहोत से देखे होंगे पर कोरिया ज़िले के मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल व चिरमिरी नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल ये दोनों ऐसे जनप्रतिनिधी है जो हर पल सिर्फ जनता के बारे में सोचते है ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा जब मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल व चिरमिरी निगम महापौर कंचन जायसवाल निःशुल्क डिलीवरी में घर पहुँच सेवा राशन व दवाइयों प्रारंभ की है।
विधायक डॉ.विनय ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि इस कोरोना संक्रमण महामारी के विषम परिस्थितियों में मुझसे जो हो सकता है उसके लिए लगातार प्रयासरत हूं उन्होंने कहा है कि शहर हेतु राशन दवाई घर पहुँच सेवा में जरूरतमंद को निःशुल्क डिलीवरी मिलेगी सिर्फ राशन व दवाई का मूल्य अदा करना होगा।
विधायक डॉ. विनय व महापौर कंचन जायसवाल की इस अनूठी पहल की जनता भी भरपूर सराहना करते हुए हृदय दोनो का आभार प्रकट कर रहे है।